नाहन (हिमाचलवार्ता)। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 26 जनवरी, 2021 को मनाया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री विरेन्द्र कंवर करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने देते हुए बताया इस आयोजन में मुख्यातिथि प्रातः 10:45 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त 10:55 पर समारोह स्थल पहुंचेगे। 11 बजे मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा तथा मार्च पास्ट के उपरान्त मुख्यातिथि द्वारा सन्देश प्रस्तुत किया जाएगा। इसके उपरान्त 11:50 पर पारंपरिक वाद्य दल व होम गार्ड बैंड द्वारा प्रस्तुति दी…
Author: Himachal Varta
नाहन (हिमाचलवार्ता)। कई दिनों तक चली राजनीतिक उठा पटक के बाद आखिर पांवटा नगर परिषद बन ही गई। प्रदेश में सत्तासीन भाजपा ने नगर परिषद पर अपना कब्जा जमा लिया है। भाजपा समर्थित निर्मल कौर को अध्यक्ष चुना गया है। जबकि भाजपा खेमे में शामिल हुए कांग्रेस समर्थित पार्षद ओम प्रकाश कटारिया उपाध्यक्ष चुने गए। पांवटा नगर परिषद हॉल में संपन्न हुए चुनाव में आजाद पार्षद मधुकर डोकरी ने कांग्रेस के समर्थन से नामांकन भरा था। चुनाव में निर्मल कौर को 8 और मधुकर डोकरी को 5 वोट मिले। वार्ड नंबर 1 से रिकॉर्ड मतों से जीत कर आई निर्मल…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत सैन की सेर में रात करीब 8:00 बजे के आसपास प्रधान और उपप्रधान का फैसला हो गया है। प्रधान पद पर रेखा देवी पत्नी सोमदत्त ने जीत हासिल की है। रेखा देवी को 399 वोट पड़े जबकि सुनीता देवी को 203, लीला देवी को 134 और दीपा देवी को 65 वोट पड़े हैं। इसके अलावा बात अगर उपप्रधान की कि जाए तो इनमें सतेंद्र सिंह पुत्र विजयपाल विजय रहे हैं। सतेंद्र सिंह 280 वोटो से विजयी हुए है इन्हे कुल 488 वोट पड़े है। जबकि पूर्व में उपप्रधान रहे बाबूराम को 208 वोट…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब में ध्वनि प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर पहुंचता ही जा रहा है, जहाँ एक तरफ पांवटा पुलिस प्रशासन चालान काटने में व्यस्त है तो वहीं बुलेट की आवाजें आमजन के कानों में अपना घर बना चुकी हैं।डीएसपी वीर बहादुर का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया समाप्त होते ही इस पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बता दे कि बुलेट की साइलेंसर से निकलने वाली आवाज से आम व्यापारियों और सड़कों के किनारे रहने वाले आम जन दुविधा में हैं,अब दो पहिया वाहन (मोटरबाइक) चालकों ने भी साइलेंसर बदल दिए हैं जिसके चलते ध्वनि प्रदूषण थमने…
प्रधानमंत्री कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी असम के शिवसागर में एक लाख से अधिक जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे नयी दिल्ली (हिमाचलवार्ता)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करने के लिए कोलकाता जाएंगे। प्रधानमंत्री असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार भी जाएंगे, वहां पर वे 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित ‘पराक्रम…
पच्छाद में जिला परिषद के लिए किया मतदान सिरमौर/सोलन (हिमाचलवार्ता)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने धर्मपत्नी रजनी कश्यप व बेटे विपुल कश्यप के साथ वीरवार को परिवार सहित ग्राम पंचायत बज्गा में जिला परिषद व बीडीसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया । वह परिवार सहित चावोला बोहल प्राथमिक पाठशाला में बनाए गए पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और मतदान किया । उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें भी लोकतंत्र के इस पर्व में आहुति डालने का मौका मिला। सुरेश कश्यप ने कहा कि उनका जिला परिषद बागपशोग वार्ड है। उन्होंने कहा कि इस पंचायती…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। सोमवार 25 जनवरी, 2021 पूर्ण राज्यत्व दिवस पर डॉ.वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज खुला रहेगा। यह जानकारी प्रधानाचार्य एनके महेन्दरू ने दी। उन्हांेने बताया कि 24 से 26 जनवरी तक तीन दिनों के अवकाश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मेडिकल कॉलेज सोमवार को खुला रहेगा ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस जिला में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान मददगार बने शख्स को परिवहन विभाग करेगा पुरस्कृत! नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से परिवहन विभाग द्वारा रोड सेफ्टी माह का संचालन किया गया है। जिसमें माह भर परिवहन विभाग विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जिला के वाहन चालकों को अवेयर कर रहा है। बता दे कि यातायात नियमों का सही रूप से पालन न करने तथा ओवर स्पीड के कारण दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कई मूल्यवान जिंदगियों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है। माह भर के परिवहन…