चंडीगढ़ (हिमाचलवार्ता)। नव वर्ष के शुभ अवसर पर, राज्य भर के बागवानी किसानों ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात की और बागवानी फसलों के बीमा हेतू एक विशेष ‘‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा’’ योजना की घोषणा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस योजना के तहत, किसानों की फसलों को प्रतिकूल मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी, बागवानी विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.…
Author: Himachal Varta
चंडीगढ़ (हिमाचलवार्ता)। 1 जनवरी- हरियाणा सरकार ने राज्य के कालेजों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। जिन कालेजों ने अभी तक नहीं लगाए हैं उनको भी यथाशीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के एडिड कालेजों व स्वयं वित्तपोषित कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कालेजों के कैंपस की प्रभावी निगरानी व देखरेख के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। अगर अभी तक किसी कालेज-कैंपस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर पांवटा साहिब में आरटीओ की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान आरटीओ की टीम ने 11 वाहनों के चालान काटे और इनके संचालकों से 81000 रुपए जुर्माना वसूल किया। जानकारी के अनुसार आरटीओ की टीम ने देहरादून पांवटा से कालाअंब मार्ग-07 पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान टीम वहां से आने वाले हर वाहनों की चेकिंग कर रही था। इस दौरान टीम ने 52 से अधिक वाहनों के दस्तावेजों को खंगाला गया जिसमें अनुबंध किराए पर चलने वाले 12 बड़े वाहन शामिल रहे। टीम ने 11…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। रविवार 03 जनवरी को विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब के अन्तर्गत आने वाले इन इलाकों में पावर कट रहेगा। जिसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब के सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने बताया की विद्युत कट के दौरान पांवटा साहिब मेन बाजार, बद्रीपुर, वार्ड नंबर 5 , यमुना विहार कलोनी, अनाज मंडी, शमशेरपुर, शिवा कॉलोनी नजदीक पशुचिकत्सालय, बीएसएनएल ऑफिस,पुलिस स्टेशन ,तहसील कार्यालय, इंदिरा मार्किट, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, मेन बाजार नियर गीता भवन,गोविन्द घाट ,भाटांवाली, सरकारी अवस्य कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब से…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। 31 दिसंबर, 2020 की रात को पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम बहराल बैरियर पर वाहनों की तलाशी ले रही थी कि समय करीब 10:45 बजे रात एक व्यक्ति यमुनानगर की तरफ से पैदल बैरियर की तरफ आ रहा था, जिसे पुलिस टीम ने पूछताछ के लिए रोका तो उसने पूछताछ पर अपना नाम कुलदीप ठाकुर निवासी मकान संख्या 102 वार्ड नम्बर -3, बद्रीपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 36 साल बतलाया और उसकी पहनी हुई जाकेट की जेब से पूछताछ के दौरान एक लिफाफा सड़क में गिरा, जिसमें नीले रंग के कैप्सूल दिखाई दिए और…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। दिनांक 31.12.2020 को पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने पलाशला रोड गिरीपुल पर गश्त के दौरान प्रेम पाल पुत्र निवासी ग्राम बडगला तथा रणदीप पुत्र श्री दौलत राम निवासी गांव कनैच, तहसील राजगढ, जिला सिरमौर, हि.प्र. के कब्जे से 114 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में ND&PS एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया हैं तथा मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
नाहन (हिमाचलवार्ता)। दिनांक 31.12.2020 को पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान समय करीब 1210 बजे रात मेरूवाला (भडडी) मौजूद थी तो सिंघपुरा की ओर से एक मारूति कार HP02K-6665 आई जिसे चैंकिग के लिए रोका गया और उक्त कार उस समय खालिद उर्फ विल्ला निवासी गांव कलेसर, छछरौली, यमुनानगर, हरियाणा चला रहा था। मारूति कार HP02K-6665 की तलाशी पर 06 अदद गत्ता पेटियों के अन्दर से 72 बोतलें शराब देसी FOR SALE IN HARYANA बरामद हुई। जिस पर उक्त कार चालक के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में HP EXCISE ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। दिनांक 31.12.2020 को पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान धौलाकुंआ में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि विरेन्द्र लाल उर्फ वीरू निवासी चमोली, उत्तराखण्ड महक रैस्तरां में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने महक रैस्तरां की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान रैस्तरां के अन्दर से 18 बोतलें शराब देसी बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में HP EXCISE ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के अन्वेषण किया जा रहा हैं।