शिमला। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विद्या उपासक राज्य संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मुरारी लाल ठाकुर के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष संघ की विभिन्न मांगे रखीं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। संघ के महासचिव ओम प्रकाश और उपाध्यक्ष चमन चैहान, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Author: Himachal Varta
नाहन। नाहन नगर पालिका परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ने कोविड-19 के चलते नई अधिसूचना जारी की है। जिसमें दूध, करियाना, दवाई आदि बेचने के लिए अधिकृत किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि नाहन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। तथा जिला सिरमोर प्रशासन के द्वारा पूरे शहर को सीलबंद किया गया है। ऐसे में संक्रमण ना फैले तथा लोगों को परेशानी भी ना हो इसको लेकर यह अधिसूचना जारी हुई है। जिसके अनुसार आवश्यक सामान मंगाने हेतु आप इन को फोन कर घर पर डिलीवरी ले सकते हैं। जिसमें दूध ब्रेड के…
तोहफे में भाजपा सरकार ने महंगाई की सौगात देकर, जनता की तोड़ दी कमर – मुसाफिर नाहन। बस किराया वृद्धि को लेकर कैबिनेट फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा व सरकार की हो रही किरकिरी के बाद प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार कोरोना संकट काल में लोगों को महंगाई की सौगात दे रही है। एक और वैश्विक स्तर पर कच्चे माल की कीमतें कम होने के बावजूद भी देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़े हैं। सर्वप्रथम सरकार ने पहले पेट्रोल,…
नाहन शहर एक बड़ी अनहोनी की ओर! प्रशासन कांटेक्ट लिस्ट नजर अंदाज कर रहा है! नाहन। जैसा कि अभी तक मोहल्ला गोविंदगढ़ में अब तक 80 एक्टिव केस इस समय तक आ गए हैं और प्रशासन पूरे मोहल्ले की सैंपलिंग कर रहा है लेकिन प्रशासन सिर्फ कांटेक्ट लिस्ट में मोहल्ला निवासियों की ही सैंपलिंग कर रहा है। जबकि वह उस कांटेक्ट लिस्ट को नज़र अंदाज़ कर रहा है जहां पर वह लोग काम कर रहे थे। सभी नाहन शहर वासियों ने लॉकडाउन का स्वागत किया था। परंतु प्रशासन अब इस बात की अनदेखी कर रहा है कि मोहल्ला गोविंदगढ़ के इलावा भी…
नाहन। पांवटा साहिब के नारीवाला के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में 5 साल की बहन के बाद अब घायल 3 साल के मासूम ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना के सामने आते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वही घर में सन्नाटा पसर गया है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि ओवरस्पीड बुलेट ने सड़क पर चल रहे मासूम बहन भाइयों को टक्कर मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। हादसे के कुछ देर में ही 5 साल…
नाहन। जिला सिरमौर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन में गहन सैंपलिंग के दौरान काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने पर आज वहां के लोगों को जिला प्रशासन द्वारा 200 आयुष किट उपलब्ध करवाए गए ताकि लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सके और इस संक्रमण से बच सकें। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि इस आयुष किट में समशमनी वटी – 250 एमजी, आयुष काढ़ा और आर्सेनिक एल्बम – 30 (होम्योपैथिक) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आयुष काढ़ा में तुलसी, दालचीनी, सौंठ और कालीमिर्च जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल हैं…
नाहन। जिला सिरमौर में आज 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 5 गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के और एक काला अम्ब का है। गोबिंदगढ़ मोहल्ला से पॉजिटिव आए मामलों में एक 21 वर्षीय युवती, दो 35 वर्षीय पुरुष, एक 47 वर्षीय महिला और एक 48 वर्षीय महिला शामिल हैं जबकि काला अम्ब से एक 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जोकी डॉ वाई एस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रसवोत्तर वार्ड में एडमिट हैं। इन 6 मामलों के बाद जिला में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।
मौके पर पहुंच कर लिया कार्यों की गुणवत्ता का जायजा नाहन। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डा. राजीव बिन्दल ने कालाअंब क्षेत्र में चले रहे कई विकास कार्यों का जायजा लिया और मौके पर पहुंच कर कार्यों की गुणवत्ता परखी। उन्होंने इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों और एजेंसी को कार्यो की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कहा। डा. बिन्दल ने कालाअंब क्षेत्र के सुकेती में 77.84 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही टयूबवैल पेयजल कार्य का निरीक्षण किया और इस योजना को समय पर पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कालाअंब क्षेत्र में चल रहे सिवरेज कार्य…