नाहन (हिमाचलवार्ता)। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंड़यारी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक राम भज शर्मा बतौर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम अधिकारी वीर सिंह चौहान ने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में 25 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं और यह शिविर 31 दिसंबर 2021 तक चलेगा। वीर सिंह चौहान ने कहा कि शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवकों को जिला समन्वयक राम भज शर्मा द्वारा जहां अनुशासन का पाठ पढ़ाया वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को एवं समाज को , राष्ट्रीय सेवा योजना से…
Author: Himachal Varta
नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब में अस्पताल की बिगड़ती हुई व्यवस्था को लेकर पांवटा कांग्रेस ने भी विश्रामगृह से अस्पताल तक एक रोष रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट की मांग पर धरने बैठे व्यवस्था परिवर्तन मंच के सदस्यों का समर्थन किया व उनके साथ धरने पर बैठे। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने कहा कि जब तक पांवटा अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट व अन्य मूलभूत सुविधाओं को पूरा नहीं किया जाता तब तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य प्रदर्शनकारियों के साथ प्रदर्शन पर बैठेंगे और उनका समर्थन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जो…
5000 मीटर में राहुल व छाया, 3000 मीटर में कमल व नेहा ने मारी बाजी नाहन (हिमाचलवार्ता)। नाहन के चौगान चौगान मैदान व विला राउंड में गत दिवस जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा मध्यम व लम्बी दौड़ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में दो आयु वर्ग जिसमें एक 13 से 15 वर्ष तथा दूसरी 16 से 19 वर्ष रखी गई थी, में लगभग 350 लड़कों व लड़कियों ने भाग लिया। जिला सेवा युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 से 19 वर्ष के आयु वर्ग की 5000 मीटर की दौड़…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल पांवटा साहिब में यमुनानगर पांवटा साहिब रोड पर पुलिस नाके के दौरान जब पुलिस जांच दल ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो युवक घबरा गया। जब मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई। आखिर उन्हें वो मिल गया जिसकी उन्हें सुबह से तलाश थी। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक 34 वर्षीय युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। बीती शाम करीब 6 बजे शाम यमुनानगर की…
राशन आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग के अधिकारी करेंगे रैंडम कॉलिंग नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में बेटियों को बढ़ावा देने के लिए 1 से 24 जनवरी 2022 यानी राष्ट्रीय बालिका दिवस तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को सम्मानित किया जाएगा ताकि सभी उनसे प्रेरणा ले सकें और बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान सभी खण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों को सम्मानित किया जाएगा और नवविवाहित जोड़ों को बेटियों के जन्म के महत्व बारे तथा बेटा और…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करीब सात हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही बहुउद्देश्यीय रेणुका जी बाँध परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया। रेणुका जी में कल हिमाचल पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा रेणुका बांध प्रबंधन कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेणुका में वहीं बांध प्रबंधन कार्यालय के बाहर रेणुका बांध विस्थापितों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। दरअसल विस्थापितों ने आज यहां अपनी मांगों को लेकर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी मगर प्रशासन व स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उस प्रदर्शन को टाल दिया गया। मीडिया से बात करते हुए…
है भगवान ! अब तो सद्बुद्धि दे दो , काम न करने वाले अधिकारियों व नेताओं को : सुनील नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर व्यवस्था परिवर्तन मंच का धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया। पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे युवा प्रदर्शनकारियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। वे आए दिन प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी को व्यक्त करने के अनूठे तरीके ईजाद कर रहे हैं। बीते…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले उपमंडल पांवटा साहिब के भूपपुर में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कारवाही को अंजाम दिया है। बता दे कि इस दौरान विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 9 ट्रैक्टर सीज कर वनमंडल कार्यालय लजाकर 1 लाख 53 हजार रूपये का जुर्माना किया । विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली कि पांवटा साहिब के भूपपुर में बड़े जोरों पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है। वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर, वन खंड अधिकारी सुमन्त, वनरक्षक दीपराम, रणवीर, रतन, मुद्दसिर, वनकर्मी कीर्तन की टीम…