रैणुकाजी।जिला्सिरमौर के नोहराधार क्षेत्र में करीब 14 डिपुओं में तीन चार घण्टे से सर्बर डाउन होने से उपभोक्ताओं के बायोमीट्रिक मशीनों में अगूंठे सही ढंग से न लगने के कारण उपभोक्ताओं को बेरंग ही डिपुओं से घर लौटना पड़ा। जिससे राशन कार्डधारकों व डिपू होल्डरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि सरकार के नए निर्देशो के अनुसार इस समय मशीन में उपभोक्ता के अंगूठे के निशान पर डिपुओं में राशन मिल रहा है। जिनके निशान नही लग रहे है उन्हें कोई सामान नही मिल रहा उन्हें मजबूरी में वापस बिना राशन लिए ही घर निकलना पड़ रहा…
Author: Himachal Varta
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जनता का दो टूक कहना है कि अस्पताल की बिल्डिंग को लगभग चालीस वर्ष हो गए हैं इसकी कोई मुरम्मत नही हुई ना ही यहां कोई स्थायी डॉक्टर बैठता है। हालांकि ये बीएमओ ऑफिस के दर्जे मे आता है। दवाई के नाम पर पेरासिटामोल की गोली ही मिलती है। काफी समय पहले एक्स-रे मशीन मिली है लेकिन उसको चलाने वाला आज तक नहीं आया। बीते दिन एक ट्रैक्टर से दुर्घटना का मामला प्रकाश में आया था उसको फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई थी जिस कारण पॉवटा जाते जाते रास्ते में ही उसकी मौत हो गई…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के नाहन स्थित माता बाला सुंदरी गौशाला में आज गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर. के. परूथी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला के सभी गौशालाओं के समन्वयकों ने भाग लिया। डॉ. परूथी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गाय के गोबर व गोमूत्र से बने मूल्यवान पदार्थों को बेचकर गौ सदनों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि गाय के गोबर व गोमूत्र के मिश्रण से धूप, हवन सामग्री व फोन में लगाए जाने वाले एंटी रेडिएशन चिप बनती है…
बीपीएल में होने के बावजूद नहीं मिलता सस्ता राशन नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिंदगी गुजरी मजदूरी में, बुढ़ापा दर-दर की ठोकरें खिला रहा, गरीबी इतनी हुई परवान कि शासन-प्रशासन बोना नजर आ रहा है। आज हम आपको ऐसी जमीनी हकीकत से रूबरू करवा रहे जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पोल खुल जाएगी कि। सरकारी योजनाएं धरातल पर किस कदर फ्लॉप हो रही है और पात्र लोग इनसे बंचित हो रहे है। मामला हिमाचल प्रदेश की जिला सिरमौर के विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत लोज़ा-मानल के चियाली गांव का है। जहां पर 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता अपने चार वर्षीय बेटे के लिए…
अधिकारियों के सर पर जूं तक नही रेंगी,आश्वासन लफ्जों तक सीमित नाहन (हिमाचलवार्ता)। औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में सड़क की स्तिथि बदतर होती जा रही है। अब आम व्यक्ति के समझ में नहीं आ रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें बनी हैं। सड़कों पर भारी भरकम गहरे गड्ढे मौत को सीधे न्योता दे रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़कों को सुधारने का जो पैच वर्क किया गया है। उसकी हालत तो और भी खराब है। लोगों का कहना है कि उन्हें निजी वाहन के बजाय बसों में सफर करना पड़ रहा है। और…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में बच्चों किशोरों व महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए 31 मार्च, 2021 तक पोषण पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ.आर.के.परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े को आयोजित करने का उद्देश्य हर घर तक सही पोषण जिसमें पौष्टिक आहार, साफ पानी और खाने पीने की सही प्रथाओं का संदेश पहुंचाना है ताकि जिला का हर घर अपने परिवार को सही पोषण देने के लिए जागरूक हो सके। उन्होंने बताया इस पोषण पखवाड़े के दौरान जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण पंचायत आयोजित कर लोगों को…
संगड़ाह के गांव सींऊ स्थित पशुशाला में लगी आग रेणुका। उपमंडल संगड़ाह के गांव सींऊ में बुधवार सायं रूप सिंह नामक स्थानीय ग्रामीण की पशुशाला में आग लग गई। स्थानीय ग्रामीणों ने आग लगने की भनक लगते ही जोखिम उठाकर तीनों पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इतना ही नहीं साथ लगती टैंक से प्लास्टिक के पाइप जोड़कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भी सफल प्रयास किया। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में फायर स्टेशन अथवा चौकी न होने के चलते क्षेत्रवासियों को खुद ही आग से जान माल की रक्षा करनी पड़ती है। गत जनवरी माह में दमकल…
नाहन।- औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब मे प्रदेश का दूसरा व जिला सिरमौर का पहला सीएनजी स्टेशन शुरू हो गया है। जिसका शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने किया। बता दें कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम द्वारा इसे ट्रक यूनियन गोंदपुर के समीप लगाया गया है। इससे पहले उद्योगी क्षेत्र बीवीएन में में भी सीएनजी स्टेशन खोला गया है, और अब पांवटा साहिब में प्रदेश का दूसरा सीएनजी स्टेशन स्थापित हो गया है। दरअसल पांवटा में वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है इसलिए यहां पर पॉल्युशन पर कंट्रोल पाने के लिए सीएनजी गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए बकायदा…