शिमला (हिमाचलवार्ता)। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी के निकट कंगनीधार में प्रस्तावित शिवधाम के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और इस महत्वाकांक्षी परियोजना के प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस परियोजना का प्रथम चरण लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस परियोजना का कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए ताकि इस परियोजना की लागत में वृद्धि से बचा सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा नई राहें नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह परियोजना…
Author: Himachal Varta
शिमला (हिमाचलवार्ता)। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज राजभवन में जनगणना कार्य निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के निदेशक सुशील कप्टा ने भेंट की। राज्यपाल ने कहा कि जनगणना कार्य के दौरान व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने जनगणना का कार्य आरंभ होने पर लोगों को इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। सुशील कप्टा ने राज्यपाल को जनगणना कार्य निदेशालय की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया ।उन्होंने बताया कि जनगणना 2021 भारत की प्रथम डिजिटल जनगणना होगी, जिसमें डेटा एकत्र करने के लिए पहली बार मोबाइल एप्प का…
नाहन (हिमाचल वार्ता) :- पंजाब में एक कोर्ट में ब्लास्ट के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया। सीमा नाकों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। इसी श्रृंखला में पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने सीमा नाकों का निरीक्षण किया। बता दें कि लंबे समय से जिला सिरमौर पंजाब के दहशतगर्दों के छुपने के लिए पसंदीदा जगह रहा है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बेअंत सिंएजेंटकी हत्या के बाद भी आतंकवादियों ने सिरमौर में पनाह ली थी। इसे ध्यान में रखते हुए पंजाब के लुधियाना स्थित एक कोर्ट में बम ब्लास्ट…
शिमला (हिमाचलवार्ता)। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महीने की 27 तारीख को प्रस्तावित मण्डी दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उनके जलपान के लिए भी समुचित प्रबन्ध किए जाने चाहिए। उन्होंने जिला पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। कोरोना महामारी के चलते जहां देश व प्रदेश की आर्थिकी धराशाही हुई है वहीं पर बार रेस्तरां संचालक भी कोरोना की मार से अछूते नहीं बच पाए हैं । बता दें कि कोरोना काल के दौरान करीब आठ महीने एल-4 और एल-5 बार रेस्तरां बंद रहे जिससे बार संचालकों का कारोबार चौपट हो गया था । दूसरी ओर सरकार द्वारा भी कर अथवा सालाना फीस में कोई कटौती नहीं की गई है । चूंकि शराब के ठेके व बार रेस्तरां संचालकों से सरकार को सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है । जिसके चलते अनेक बार रेस्तरां बंद होने के…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर जिला में 24 व 25 दिसंबर 2021 को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जन शिकायतों का निवारण किया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी बीडीओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह 24 व 25 दिसंबर को किसी एक दिन पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लंबित जन शिकायतों का निवारण करे।
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर हाटी समिति लगातार आवाज बुलंद करती आई है। लेकिन सुनवाई ना होने के चलते हाटी समिति समेत अब स्थानीय लोगों में रोष पनपा है। हाटी समिति ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द उनकी मांगों पर सुनवाई न हुई तो आगामी चुनाव में गिरिपार क्षेत्र की 144 पंचायतें अपना दम दिखाएगी। हाटी समिति नाहन इकाई के अध्यक्ष सीताराम तोमर ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र को जनजाति क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर पिछले 50 सालों से हाटी केंद्रीय समिति मांग…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। देश के आर्थिक विकास व उन्नति में महिलाओं व पुरूषों का योगदान एक समान है। यह बात उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज नाहन के बचत भवन में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेद एक्ट 2013 के बारे में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने विभागीय स्तर पर गठित समितियों के अधिकारियों निर्देश दिए कि कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सम्बन्धित किसी भी छोटे मामले को अनदेखा न करें। सेमिनार में…