शिमला। बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 8,11,000 रुपये का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। सचिव बागवानी अमिताभ अवस्थी, परियोजना निदेशक, हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना देबाश्वेता बनिक और निदेशक बागवानी एम.एम. शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Author: Himachal Varta
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय विदेश मंत्री डाॅ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर से आग्रह किया कि वे मंडी जिला की धर्मपुर तहसील के ग्राम टोर जाजर के दूनी चंद के सुपुत्र मनोज कुमार को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए यूएई के रियाद दूतावास अधिकारियों के साथ मामला उठाएं, जो रियाद में काम कर रहा है और कोविड-19 पाॅजिटिव पाया गया है। जांच और प्रारंभिक उपचार के बाद उसे स्थानीय अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जिस कंपनी में वह काम कर रहा था, उसे वहां से निकाल दिया गया है। केंद्रीय विदेश मंत्री के साथ दूरभाष के…
नाहन। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने सीआरपीसी 1973 की धारा 144 (1) (2) के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए विकास खण्ड पांवटा साहिब के क्षेत्र संत तेजा सिंह कॉलोनी से तारुवाला गुरुद्वारा, आदर्श कॉलोनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) तारूवाला से संपूर्ण हरिओम कॉलोनी और वार्ड नंबर 13 से रोज ऑर्किड स्कूल तक के संपूर्ण क्षेत्र को कोविड-19 के दो पॉजीटीव मामले सामने आने के बाद सील करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि आपदा की स्थिति को छोड़कर, इस सम्पूर्ण क्षेत्र में सभी प्रकार की आवाजाही व सभी प्रकार के समारोह, प्रदर्शन, बैठके, जलूस, रैली,…
नाहन। जिला सिरमौर में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों में पांवटा साहिब क्षेत्र के मां-बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मां-बेटी चार मई को दिल्ली से लौटी थी, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन बाहरी राज्यों से आए सभी लोगों के कोरोना जांच सैंपल लिए थे जिसमें यह दोनों कोरोना संक्रमित पाई गई हैँ। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है, जबकि बेटी सात साल की है, मां-बेटी को पच्छाद उपमंडल के सिविल अस्प्ताल सराहां में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया गया है…
हिप्र राज्य पत्रकार महासंघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उठाई मांग नाहन। कोविड-19 के संकट में पत्रकारों को भी 50 लाख का बीमा कवर दिया जाना चाहिए क्योंकि पत्रकारों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक करने तथा सटीक जानकारी देने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। यह मांग हिमाचल प्रदेश राज्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश महासचिव एसपी जैरथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे गए एक पत्र में की है। इनका कहना है कि कोविड-19 में आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह सुविधा…
नाहन। कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पुष्करणा फार्मा कंपनी के मालिक का भतीजा हरियाणा के अंबाला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो अलकैमिस्ट में दाखिल है। जानकारी यह है कि कंपनी के मालिक की अंबाला में संयुक्त फैमिली है। मालिक का कालाअंब में आना-जाना जारी था। यही कारण है कि कंपनी के कर्मी भी कॉन्टैक्ट में अपरोक्ष तौर पर आए हैं। बुधवार को प्रशासन को अधिकारिक तौर पर भी हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने भी सूचना दे दी है। इसके बाद प्रशासन ने फार्मा कंपनी में कार्य करने वाले 24 व्यक्तियों की सूची तैयार की है। सूचीबद्ध किए गए…
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार गत चार वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) कार्यक्रम की अपार सफलता के बाद 21 जुलाई, 2020 से इस कार्यक्रम का पांचवां बैच शुरू करने के लिए तैयार है। हरियाणा में युवा पेशेवरों को सरकार के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान करने और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वर्ष 2016 में इस कार्यक्रम की परिकल्पना की गई थी। गत चार वर्षों के दौरान 100 युवा पेशेवरों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ अंत्योदय सरल, सक्षम हरियाणा, हरियाणा रोडवेज और सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत निवारण प्रबंधन सहित…
चण्डीगढ़। हरियाणा के सहकारिता एवं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा प्रदेश का पहला बैंक बन गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस तरह का यह पहला प्रयास है और प्रदेश के दूसरे बैंकों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। डा. बनवारी लाल ने मोबाइल वैन में लगाए गये इस एटीएम का उद्घाटन आज रेवाड़ी में बैंक परिसर में किया। उन्होंने कहा कि इस सेवा से ग्रामीणों को अब शहर में नहीं…