चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के वायदे के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा घर जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को अगले सात दिनों में 100 रेलगाडिय़ों व 5000 बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में नि:शुल्क पहुंचाया जाएगा। प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए चलाई जाने वाली रेलगाडिय़ों व बसों का सारा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश व पूर्वी उत्तर-प्रदेश के लिए 100 विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल-प्रदेश,…
Author: Himachal Varta
उधर, 2 ठीक होकर घर लौटे चंडीगढ़। चंडीगढ़ में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 11 नये मामले आए हैं। इससे शहर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 159 हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा बापूधाम से लगभग 80 मरीज पॉजिटिव पाये गये। वहीं इन मरीजों में 3 माह, 2 साल और 4 साल के 3 बच्चे शामिल हैं। यह सभी बापूधाम के रहने वाले हैं। बता दें कि बापूधाम कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। शहर में 21 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गत दिवस को शहर के हल्लोमाजरा के रहने वाले एक 35…
रेड जोन से जिला में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को कोविड-19 टैस्ट करवाना होगा अनिवार्य क्वारंटाइन व्यक्तियाें को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगे नोडल अधिकारी नाहन। जिला सिरमौर में राज्य के बाहर से और अन्य जिलों से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को उसी दिन से ही परिवार सहित 14 दिनों की अवधि के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा यदि इस अवधि से पहले क्वारंटाइन किया व्यक्ति बाहर घूमता पाया गया और प्रशासन द्धारा जारी आदेशों की अवलेना करता पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा-188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, 54 और 56 के…
पंचायत प्रधानों को विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने को कहा शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिमला से जिला चम्बा और कांगड़ा की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार को कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपना सहयोग दें तथा उनसे बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारन्टीन का सख्ती से पालन करवाने को कहा। मुख्यमंत्री ने प्रधानों से उनके गांवांे में बाहरी राज्यों से आने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना संबंधित अधिकारियों के साथ सांझा करने को कहा, ताकि उन लोगों की…
फैक्ट्रियों, दूध और दवाओं पर नहीं है कंप्लीट लॉक डाउन के आदेश नाहन। जिला सिरमौर प्रशासन के द्वारा रविवार को पहले से ही कंप्लीट लॉक डाउन किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है। मगर इस अधिसूचना में तमाम उद्योग और उनमें जो कामगार के लाने ले जाने की व्यवस्था की गई है वह बरकरार रहेगी। जबकि दूध, दवा को छोड़कर सभी विपणन संस्थान बंद रहेंगे। यही नहीं सुबह जो 5:30 से 7:00 तक का समय मॉर्निंग वॉक के लिए रखा गया है वह भी प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल…
नाहन। इसमें कोई दोराय नहीं है कि देश की आर्थिकी में मजदूर तबका एक अहम भूमिका निभाता है। देश के प्रधानमंत्री बार-बार यह आग्रह करते रहे हैं कि रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए, साथ ही कोई भी लॉकडाउन के दौरान भूखा न सोए। मगर इसके विपरीत औद्योगिक नगरी कालाअंब के सैकड़ों मजदूर सड़क किनारे बैठ कर बेबस हैं। फैक्टरी से छुट्टी दे दी गई है, अपने घर वापस जा नहीं सकते हैं, रहने खाने का कोई इंतजाम नहीं है। सवाल इस बात पर उठता है कि क्यों ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है? प्रशासन इस मामले में अब क्या…
होशियारपुर/चंडीगढ़। जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात की ओर से जिले में दी गई अलग-अलग छूट के अलावा जिले के सभी रेस्टोरेंटों, ढाबे, हलवाई व बेक्री की दुकानों को (सोमवार से रविवार तक) सुबह 9 बजे से सांय 9 बजे तक केवल होम डिलीवरी करने की छूट के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की हिदायत जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना व सैनेटाइजर का प्रयोग करना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस छूट के दौरान पिछले दिए गए आदेशों का पालन यकीनी बनाया जाए।
लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं हर संभव प्रयास: डिप्टी कमिश्नर कहा, नगर कौंसिलों के अलावा जिले के सभी गांवों में दो चरणों में किया जा चुका है रोगाणु मुक्त छिड़काव होशियारपुर/चंडीगढ़। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19 संबंधी जहां लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कफ्र्यू लगाकर उनकी सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए गए हैं वहीं पूरे जिले में सोडियम हाईपोक्लोराइट (रोगाणु मुक्त छिड़काव) का छिड़काव भी करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला विकास व पंचायत विभाग की ओर से पूरे जिले के गांवों में दो…